उत्तराखंड रुद्रप्रयागrishikesh badrinath highway land slide

बड़ी खबर: ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे पर भूस्खलन, मुश्किल में फंसे कई लोग

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे पर भूस्खलन की खबर है। देखिए तस्वीरें

उत्तराखंड न्यूज: rishikesh badrinath highway land slide
Image: rishikesh badrinath highway land slide (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश से हर जगह आफत का माहौल है। टिहरी और काठगोदाम में दो मौत की खबरें भी सामने आई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे 9 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस वक्त की बड़ खबर ये आ रही है कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे फरासू स्लाईड के पास पहाड़ी टूटने से बन्द है।दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइनें लगी पड़ीं हैं। तस्वीरें भी हम आपको दिखा रहे हैं। आस-पास दुकानें न होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।श्रीनगर गढवाल से लगभग 10 किमी रुद्रप्रयाग की तरफ फरासू गांव के पास पहाड़ी के बार-बार दरकने से यातायात ठप है। आगे देखिए तस्वीरें

  • देर रात से मूसलाधार बारिश

    rishikesh badrinath highway land slide
    1/ 2

    गढवाल में रात्रि से ही कहीं मुसलाधार तो कही मध्यम-तेज बारिश के कारण राजमार्ग जगह -जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है परन्तु फरासू के पास राजमार्ग सर्वाधिक क्षतिग्रस्त है।

  • लोगों की बढ़ी आफत

    rishikesh badrinath highway land slide
    2/ 2

    देर सायं तक रास्ता खुलने के आसार नजर आ रहे हैं।वाहन बुघाणी रोड से भी आवाजाही करने को मजबूर हैं।