उत्तराखंड देहरादूनRain forecast uttarakhand weather

उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में लोगों को बेहाल करेगा मौसम

उत्तराखंड में सोमवार को 7 जिलों में भारी बारिश होगी, जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं..

उत्तराखंड: Rain forecast uttarakhand weather
Image: Rain forecast uttarakhand weather (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। गंगोत्री में हाईवे पर मलबा जमा है, तो वहीं यमुनोत्री में भी भूस्खलन की वजह से यातायात प्रभावित हुआ। खराब मौसम से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली। आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में राजधानी देहरादून भी है। प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी बारिश होगी, लेकिन 7 जिलों को मौसम का ज्यादा कहर झेलना होगा। ये जिले कौन से हैं आइए बताते हैं। मौसम विभाग ने देहरादून के साथ ही टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में रविवार को भी दिनभर बारिश होती रही। बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया, जिस वजह से वाहनचालकों के साथ ही राहगीरों को परेशानी हुई। 9 जुलाई तक भारी बारिश का कहर यूं ही जारी रहेगा। 8 जुलाई यानि सोमवार को 7 जिलों के लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है क्योंकि 8 जुलाई को 7 जिलों में भारी बारिश होगी। उत्तराखंड में मानसून रफ्तार पकड़ चुका है, जिसका असर भारी बारिश के रूप में दिख रहा है। कई जगहें सड़कें टूट गई हैं, नदियां-गदेरे उफान पर हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन सतर्क हो गया है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। सड़कें बंद होने पर तुरंत सूचना देने और सड़कों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ की टीमें भी अलर्ट पर हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं। आप भी सतर्क रहें। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों की यात्रा करते वक्त अपना ध्यान रखें। खराब मौसम में जितना संभव हो यात्रा करने से बचें।