उत्तराखंड चमोलीkatrina kaif in auli royal wedding

औली में 200 करोड़ की शाही शादी...वायरल हो रहा है कैटरीना कैफ का ये वीडियो..देखिए

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ औली में हो रही रॉयल वेडिंग की शान रहीं, गायक अभिजीत सावंत ने भी अपनी गायकी से समां बांध दिया..देखिए वीडियो

उत्तराखंड न्यूज: katrina kaif in auli royal wedding
Image: katrina kaif in auli royal wedding (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के औली में हो रही शाही शादी देश-विदेश में छाई हुई है। ये समारोह जितना खास है, उतने ही खास हैं इसमें हिस्सा लेने वाले मेहमान...रॉयल शादी में देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस बहाने उन्होंने देवभूमि की खूबसूरती को निहारा और उसकी तारीफ भी की। यहां हर दिन उत्सव में डूबा हुआ है, तो वहीं रातें शानदार जश्न में रंगी हुई हैं। गुरुवार को गुप्ता बंधुओं में बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका की शादी हुई। शुक्रवार को छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक गुप्ता की सगाई हुई। वो आज दुबई के बिजनेसमैन विशाल जलान की बेटी शिवांगी संग सात फेरे लेंगे। शाही समारोह में यूं तो कई फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री शामिल होने आए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ...समारोह में आयोजित कार्यक्रम में कैटरीना कैफ ने जमकर ठुमके लगाए। आगे आप भी देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - 200 करोड़ की शाही शादी..बेहद खूबसूरती से सजाई गई औली..देखिए लेटेस्ट तस्वीरें
बॉलीवुड गायक अभिजीत सावंत ने भी एक के बाद एक शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। लंबे वक्त से चर्चा हो रही थी कि विवाह समारोह में अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी आने वाली हैं। ऐसा ही हुआ भी, गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ औली पहुंची। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। देखिए

ये भी पढ़ें:

शुक्रवार को कैटरीना कैफ वापस मुंबई लौट गईं। टीवी सीरियल नागिन फेम सुरभि ज्योति और रैपर बादशाह भी समारोह में मौजूद रहे। विवाह समारोह में आज अभिनेता अनिल कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर के पहुंचने की उम्मीद है। गुप्ता परिवार का ये शाही विवाह समारोह पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐसे आयोजनों को उत्तराखंड के हित में बताया है, तो वहीं जीएमवीएन अधिकारियों का भी कहना है कि इस आयोजन से औली ही नहीं पूरे प्रदेश की आर्थिकी पर सकारात्मक असर पड़ा है। ऐसे कार्यक्रमों से उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, साथ ही स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा होगा।