: कहते हैं अगर लगन से काम किया गया है, तो फल जरूर मिलता है। ये बात हर क्षेत्र के लिए लागू होती है। चाहे फिर वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही क्यों न हो। अगर आपने किसी गीत या फिर किसी फिल्म के लिए दिल से मेहनत की है और अपने भावों को जनता के दिल तक पहुंचाने में कामयाब हुए, तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। ऐसा ही कुछ पहाड़ के बाशिंदे रजनीकांत सेमवाल के साथ हुआ है। यू तो इससे पहले भी रजनीकांत सेमवाल कई गीत लेकर आए हैं लेकिन भाग्यानी बो गीत के जरिए उन्हें नई पहचान मिली है। यू-ट्यूब पर इस गीत को 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जो वास्तव में रजनीकांत और उनकी टीम के लिए बड़ी सफलता है। अगर आपने अभी तक ये गीत नहीं देखा है, तो जरूर देखिए। दरअसल शानदार वीडियोग्राफी, दमदार लोकनृत्य और जबरदस्त शब्दों का मिश्रण इस गीत में किया गया है। ये ही वजह है कि रजनीकांत और उनकी टीम की मेहनत रंग ला रही है। गुंजन डंगवाल का संगीत गजब का है। शैलेन्द्र पटवाल और पूजा भंडारी की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। आगे देखिए गीत
ये भी पढ़ें:
यह भी पढें - पहाड़ के पप्पू दा के बेटे दक्ष का सुरीला अंदाज..2 हफ्ते में 14 लाख लोगों ने देखा ये गीत
जिस तरह से ये गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि जल्द ही ये गीत 1 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकता है। रजनीकांत सेमवाल कहते हैं कि ‘यह सब आप लोगों का आशीर्वाद और प्यार ही तो हैं. आगे भी हम पर आशीर्वाद बनाए रखें। हम ऐसे ही अपनी संस्कृति के लिए कार्य करें’।. फिलहाल राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से इस गीत को तैयार करने वाली पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।