उत्तराखंड TEHRI LOKSABHA CHUNAV RESULT 2019

टिहरी में रिकॉर्ड बनाने की ओर BJP..जीत की हैट्रिक लगाएंगी उत्तराखंड की पहली महिला सांसद

टिहरी लोकसभा सीट में इस बार बीजेपी और भी बड़ी जीत दर्ज करने की तरफ जा रही है। आइए यहां के अब तक का रुझान देखिए

उत्तराखंड लोकसभा रिजल्ट: TEHRI LOKSABHA CHUNAV RESULT 2019
Image: TEHRI LOKSABHA CHUNAV RESULT 2019 (Source: Social Media)

: टिहरी लोकसभा सीट पर देश भर की निगाहें टिक गई हैं। इस सीट से ही साल 2012 में उत्तराखंड को पहली महिला सांसद मिली थीं। 2012 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत हासिल की थी। 2014 के आम चुनाव में वो फिर जीतीं और 2019 के महामुकाबले के लिए पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया। एक बार फिर से माला राज्यलक्ष्मी शाह जीत की हैट्रिक लगाने वाली हैं और इसके साथ ही वो उत्तराखंड की पहली महिला सांसद होंगी, जिसने एक ही लोकसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई है। साढ़े दस बजे के रुझानों के मुताबिक माला राज्यलक्ष्मी शाह कांग्रेस के प्रीतम सिंह से 40 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के साकेत बहुगुणा को 1,92, 503 वोटों से हराया. इस चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह को 4,46,733 वोट मिले थे, जबकि साकेत बहुगुणा को 2 लाख 54 हजार 230 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां पर 57.38 फीसदी वोट पड़े थे। 2019 आम चुनाव के लिए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट की लाइन में कई नेता थे। बीजेपी ने मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट देकर दोबारा मौका दिया है। वो टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं। मानवेंद्र शाह ने कांग्रेस और बीजेपी के टिकटों पर इस सीट पर रिकॉर्ड आठ बार जीत हासिल की है।