उत्तराखंड swati semwal movie new born mother

Video: देवभूमि की बेटी ने बनाई जबरदस्त फिल्म..7 दिन में ही 14 लाख लोगों ने देखा

पहाड़ की बेटी स्वाति सेमवाल ने 15 मिनट की शॉर्ट फिल्म ‘न्यू बॉर्न मदर’ के जरिए लाखों लोगों का दिल जीत लिया...आप भी देखिए

उत्तराखंड: swati semwal movie new born mother
Image: swati semwal movie new born mother (Source: Social Media)

: अच्छा लगता है जब पहाड़ की बेटियां कुछ हटकर, कुछ सार्थक करती हैं...देवभूमि की ऐसी ही होनहार बेटी हैं फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक स्वाति सेमवाल, जो कि इन दिनों अपनी शॉर्ट फिल्म न्यू बॉर्न मदर के चलते खूब सुर्खियों में हैं...ये शॉर्ट फिल्म ऐसे गंभीर विषय पर है, जिसके बारे में आज भी परिवारों में लोग खुलकर बात नहीं करते। खास बात ये है कि स्वाति ने फिल्म खुद लिखी भी है और इसकी डायरेक्टर भी वो खुद ही हैं। इस शॉर्ट फिल्म में उन महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो कि बच्चे के जन्म के बाद कई तरह के मानसिक और सामाजिक बदलावों से गुजर रही होती हैं, लेकिन परिवार ये समझ नहीं पाता। ‘न्यू बोर्न मदर’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है। इसकी कहानी लोगों को प्रभावित कर रही है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह पहले बच्चे के जन्म के बाद महिलाएं तनाव का शिकार हो जाती हैं, पोस्टपार्टम डिप्रेशन की वजह से वो खुश नहीं रह पातीं। कई बार उन्हें लगता है कि मातृत्व उन पर जबरन थोपा जा रहा है क्योंकि ये ही सामाजिक परंपरा है। आगे देखिए फिल्म

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - Video: कौन है ये पहाड़ी लड़की ? सोशल मीडिया पर ये डांस खूब वायरल हो रहा है...देखिए
स्वाति सेमवाल कहती हैं कि जब भी महिलाएं पहली बार मां बनती हैं तो परिवार में खुशी का माहौल होता है, लेकिन इस खुशी के बीच लोग नई मां के मन की स्थिति पर ध्यान देना भूल जाते हैं। पहली बार मां बनने वाली 40 से 50 फीसदी तक महिलाएं जीवन में आए बदलाव के चलते डिप्रेशन में चली जाती हैं, जिसे समझना बेहद जरूरी है...उनकी ये शॉर्ट फिल्म इसी संवेदनशील विषय पर बनी है। फिल्म में करन वाही और पूजा गौर ने मुख्य किरदार निभाया है, इस शॉर्ट फिल्म को यूट्यूब पर अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि स्वाति सेमवाल अपने अभिनय के साथ ही किरदार, समीरा और एब्नॉर्मल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। एक बार फिर वो न्यू बॉर्न मदर के जरिए संवेदनशील विषय पर अपनी बात लोगों के बीच रख रही हैं।

सब्सक्राइब करें: