उत्तराखंड रुड़की11 people of one village died due to poisend liqure in uttarakhand

उत्तराखंड: तेरहवीं पर गए लोगों ने पी ज़हरीली शराब, एक ही गांव से उठी 11 अर्थियां

उत्तराखंड के लिए ये काला दिन था। सवाल उन शराब माफियाओं से भी, जिनकी वजह से दर्जनों जिंदगियां काल के गाल में समा गई।

उत्तराखंड: 11 people of one village died due to poisend liqure in uttarakhand
Image: 11 people of one village died due to poisend liqure in uttarakhand (Source: Social Media)

रुड़की: शराब..ये एक ऐसी लत है, जो सब कुछ तबाह कर देती है। शराब माफियाओं के हौसले किस तरह से बुलंद हैं, इस बात का अदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि एक ही गांव से 11 लोगों की अर्थियां उठ गईं। आखिर शराब माफिया इस तरह के कारनामों से कब तक उत्तराखंड के लोगों की जान पर हावी होते रहेंगे ? एक वेबसािट के मुताबिक हरिद्वार के बल्लूपुर गांव में लोग एक मृत व्यक्ति की तेरहवीं में शामिल होने गए थे। इस दौरान उन्होंने छककर शराब पी ली। ये ही वजह थी कि करीब दो दर्जन लोग बीमार पड़ गए। बल्लूपुर गांव में ही शराब पीने वालों में से 16 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। अभी भी कई लोग ऐसे हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है और मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वेबसाइट के मुताबिक उत्तराखंड के एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है। आगे जानिए...

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड में जहरीली शराब का कहर, 24 घंटे के भीतर 20 मौत..यूपी में 44 मरे !
पुलिस अधिकारी के मुताबिक...18 लोग बल्लूपुर गांव में शराब पीकर सहारनपुर लौट गए थे जहां उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा है कि हरिद्वार के झबरेड़ा के बल्लूपुर में ये लोग तेरहवीं में शामिल होने गए थे। इसके बाद लोगों को कच्ची शराब परोसी गई। कच्ची शराब पीने के बाद इन लोगों की हालत बुरी तरह से खराब हो गई। 16 मृतकों में से 11 बल्लूपुर और करीब के गांव के हैं। उधर सराब से हुई मौतों के बाद छापेमारी और खोजबीन के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के कुशीनगर में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा और भूसे में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की 1600 पेटियां जब्त की गईं। कुल मिलाकर यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की संख्या काफी हो गई हैं।