देहरादून: देहरादून..किसी के लिए खूबसूरत शहर और किसी के लिए खूबसूरत आशियाना। आज हर कोई चाहता है कि देहरादून में उसका घर, जमीन हो। बीते कुछ सालों से ये भी देखा गया है कि देहरादून में प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आया है। ऐसे में वो लोग क्या करें ? जिनके पास बजट कम है। तो लीजिए हम आपको बता रहे हैं कि आखिर आपको कम कीमत में आपका अपना आशियाना कैसे मिलेगा?
अगर आप देहरादून आईएसबीटी से शिमला बाईपास रोड़ पर सस्ते घर और जमीन तलाश रहे हैं, तो कुछ बिल्डर्स यहां काम कर रहे हैं। इनमें से एक है गढ़वाल प्रॉपर्टीज। गढ़वाल प्रॉपर्टीज यहां बेहद कम कीमत में घर और जमीन उपलब्ध करवा रही है। आप 9690888823 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
अब प्रापर्टी के बारे में भी जानिए। हम आपको कुछ तस्वीरें भी दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
यहां अगर आप जमीन खरीदते हैं तो आप 7 लाख रुपये में अपना प्लॉट ले सकते हैं। प्लॉट्स की शुरुआत 100 गज से है।
अगर आप यहां बना बनाया घर लेना चाहते हैं तो 21 लाख रुपये से इनकी शुरूआत है।
प्लॉट्स की संख्या 400 के करीब बताई जा रही है।
घरों की संख्या 300 के करीब बताई जा रही है।
अगर आप भी अपना प्लॉट या फिर घर खरीदना चाहते हैं तो आप 9690888823 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
प्लॉट और घरों की ये तस्वीरें भी देखिए।


