उत्तराखंड रुद्रप्रयागFather and son cut off the ear of a minor with sickle

रुद्रप्रयाग: बहन से छेड़छाड़ का विरोध कर रहा था नाबालिग, दरिंदे बाप-बेटे ने दरांती से काट दिया कान

आरोपी मकान सिंह के 60 वर्षीय पिता हुकम सिंह ने अनुज हाथ पकड़े और मकान सिंह ने दरांती अनुज का बांया कान बुरी तरह काट दिया। साथ ही उसके गले पर भी हमले किया..

Molestation of Minor: Father and son cut off the ear of a minor with sickle
Image: Father and son cut off the ear of a minor with sickle (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग कोतवाली क्षेत्र निवासी एक 44 वर्षीय बेटे और 60 वर्षिय पिता ने एक एक नाबालिग लड़के का कान काट दिया। आरोप है 44 वर्षीय आरोपी एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसका उसके नाबालिग भाई ने विरोध किया। परिजन अपने घायल बेटे को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां से उसे बेस अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में शिकायत दर्ज करवाई है।

Father and son cut off the ear of a minor with sickle

जानकारी के अनुसार, नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते सोमवार को शाम करीब 6 बजे 44 वर्षीय मकान सिंह, पुत्र हुकम सिंह ने गांव के पंचायत चौक में उनकी 16 वर्षीय बेटी के साथ छेडखानी की। जिसका उनके 15 वर्षीय बेटे अनुज ने विरोध किया, उसके बाद गुस्से में आरोपी मकान सिंह के 60 वर्षीय पिता हुकम सिंह ने अनुज हाथ पकड़े और मकान सिंह ने दरांती अनुज का बांया कान बुरी तरह काट दिया। साथ ही उसके गले पर भी हमले किया। परिजनों का कहना है कि यदि बीच-बचाव में वे नहीं आते तो दोनों आरोपी उनके बेटे को जान से ही मार देते। परिजनों ने आनन-फानन में अपने बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ से डॉ ने उसे बेस अस्पताल रेफर किया है।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। रुद्रप्रयाग के कोतवाल निरीक्षक मनोज नेगी ने जानकारी दी है कि नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, दोनों आरोपियों के खिलाफ धारदार हथियार से हमला करने और मारपीट में बेटे का सहयोग देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिजनों का कहना है कि, दोनों आरोपियों ने उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की है। उनका आरोप है कि FIR दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।