रुद्रपुर: पहाड़ की बेटी मुदिता गैरोला ने अपनी मेहनत और लगन से दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनहोंने अपनी इस उपलब्धि से अपने परिजनों के साथ ही राज्य का भी मान बढ़ाया है।
Mudita Gairola selected in Delhi Judicial Service Examination
मुदिता गैरोला कीर्तिनगर विकासखंड के बढ़ियारगढ़ क्षेत्र के धौडगी गांव की मूल निवासी हैं। दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद अब मुदिता गैरोला दिल्ली में जज बन गई हैं। मुदिता ने IIT खडगपुर से LAW की डिग्री प्राप्त करने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से बीटेक की डिग्री भी हासिल की है। मुदिता ने हरियाणा न्यायिक सेवा में भी साक्षात्कार दिया था।
बचपन का सपना हुआ पूरा
मुदिता गैरोला का बचपन से जज बनने का सपना था, जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और आज उनकी मेहनत रंग भी ले आई है। मुदिता आज अपनी मेहनत और लगन के दम पर दिल्ली न्यायिक सेवा में अंतिम रूप से चयनित होकर जज बन गई हैं। मुदिता गैरोला के पिता, सुधीर गैरोला, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी माता, कल्पना गैरोला, एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। मुदिता के चाचा, मनोज गैरोला, न्यूज़ नेशन समाचार चैनल के संपादक-इन-चीफ हैं।