उधमसिंह नगर: पुलिस और एसओजी टीम की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई, इस दौरान दो गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य आरोपी मौके फरार हो गए। पुलिस टीम फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
Two cow smugglers arrested in police encounter
पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात पुलिस गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर एक पशु को ढेला नदी के पास बाग में काटने के लिए ले जा रहे हैं। तुरंत इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद पुलिस व एसओजी टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर भागने लगे। टीम ने उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा तो आरोपियों ने अपने आप को फंसा देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो तस्करों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं मुठभेड़ में घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और तस्करों से पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इब्राहिम और आरिफ निवासी ठाकुरद्वारा यूपी बताया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दो साथियों इकबाल उर्फ भूरा निवासी गफूर बस्ती ठाकुरद्वारा और अफजाल निवासी काशीपुर को गौकशी के लिए बुलाया था, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।