उत्तराखंड देहरादूनA world-class park will be built in Dehradun

देहरादून में राष्ट्रपति आशियाने की 132 एकड़ भूमि पर बनेगा पार्क, विश्व स्तर की होंगी सुविधाएं

देहरादून में स्थित राष्ट्रपति आशियाने के 132 एकड़ क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क का निर्माण 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है... जानिए विशेषताएं

world-class park in Dehradun: A world-class park will be built in Dehradun
Image: A world-class park will be built in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: राजपुर रोड, देहरादून में स्थित राष्ट्रपति आशियाना के 132 एकड़ क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक पार्क स्थापित किया जाएगा। इस पार्क में उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

A world-class park will be built in Dehradun

राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राजपुर रोड पर स्थित राष्ट्रपति आशियाना कार्यालय में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क के निर्माण पर चर्चा की गई। इस बैठक में राष्ट्रपति सचिवालय के PRO कुमार समरेश, सचिव राज्यपाल डॉ रविनाथ रामन, जिलाधिकारी सविन बंसल, SSP अजय कुमार, अपर सचिव अभिषेक रुहेला और अपूर्णा पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं

डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि यह पार्क उत्तराखंड की जनता के लिए एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में स्थापित होगा। इस नवीनतम डिज़ाइन से बनने वाले पार्क में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ये पार्क हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पार्क की आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार, सुरक्षा और कानून व्यवस्था से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से पार्क को और अधिक जनोपयोगी बनाने के सुझाव मांगे। अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को पार्क निर्माण के लिए तैयार की जाने वाली डीपीआर में शामिल किया जाएगा।

जनता इस तरह दे सकती है अपने सुझाव

इस पार्क का निर्माण देहरादून की जनता की अपेक्षाओं के अनुसार किया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. इस फॉर्म को भरकर जनता पार्क निर्माण के लिए अपने सुझाव दे सकती है. इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि छह अप्रैल निर्धारित की गई है। देहरादून में स्थित राष्ट्रपति आशियाना पूरे 21 एकड़ में फैला हुआ है। आगामी 20 जून ये भवन जनता के लिए खोला जाएगा. भवन के साथ-साथ परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, कला प्रदर्शनी, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर भी उपलब्ध होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को इस पार्क की नींव रखेंगी। पार्क का निर्माण होने के बाद, वर्ष 2026 में राष्ट्रपति इसे राज्य की जनता को समर्पित करेंगी।