देहरादून: आप सभी ने एक घर में एक साथ दो भाइयों की शादियों के बारे में तो सुना होगा लेकिन एक घर में एक साथ पांच भाइयों की शादी यह चौंकानी वाली बात है। जौनसार बावर के पंजिया गांव के खत बाना निवासी दो भाइयों (कलम सिंह और देशराज) के पांच पुत्रों का विवाह एक ही दिन में संपन्न हुआ, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना है।
5 brothers got married together in Jaunsar
उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र को सामूहिक परिवार और सहकारिता की भावना के लिए पूरे देश में जाना जाता है। आजकल शादियों में लोग दिखावे के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन जौनसार के इस परिवार में पांच शादियों का कुल खर्च एक ही शादी के बराबर रहा। यह दर्शाता है कि धन ही सब कुछ नहीं होता, बल्कि रिश्ते, प्रेम, और सादगी, ये जीवन को सुंदर बनाते हैं। इस शादी ने यह सिद्ध किया कि परंपरा और आधुनिकता एक साथ चल सकती है।