पौड़ी गढ़वाल: जनपद पौड़ी के 2041 लाभार्थियों को नंदा गौरा योजना का लाभ शीघ्र ही मिलने वाला है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत जनपद पौड़ी के लिए 9 करोड़ 46 लाख 11 हजार रुपये की सहायता राशि निर्धारित की गई है।
Benefits of Nanda Gauri Yojana for 2041 beneficiaries
उत्तराखंड सरकार की नंदा गौरा योजना प्रदेश की बेटियों के लिए एक महत्वाकांक्षी पहल है। इस योजना के अंतर्गत, उत्तराखंड में जब किसी बेटी का जन्म होता है, तो उसे 11 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। जब वह बेटी 12वीं कक्षा पास कर लेती है, तो उसे 51 हजार रुपये की और सहायता प्रदान की जाती है। महिला विकास विभाग द्वारा संचालित यह योजना पहले समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वर्ष 2016-17 तक उपलब्ध थी। इस योजना के तहत हर साल राज्य की बेटियों को लाभान्वित किया जाता है. नंदा गौरा योजना का लाभ केवल उत्तराखंड के निवासियों को ही मिलता है।
2041 लाभार्थियों का चयन
महिला एवं बाल विकास विभाग पौड़ी के डीपीओ देवेंद्र थपलियाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 के लिए जनपद पौड़ी में नंदा गौरा योजना के तहत 2041 लाभार्थियों का चयन किया गया है. इन लाभार्थियों को आर्थिक सहायता देने के लिए 9 करोड़ 46 लाख 11 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में जन्म लेने वाली 237 और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली 1804 बेटियों को इस योजना में शामिल किया गया है।