उत्तराखंड हरिद्वारTwo suspended in MLA camp office firing case

उत्तराखंड: विधायक कैंप कार्यालय में फायरिंग मामले में दो सब-इंस्पेक्टरों पर गिरी गाज

विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में फायरिंग मामले में दो अधिकारीयों पर गिरी गाज, दोनों अधिकारियों पर उच्च अधिकारियों को समय पर सूचना न देने पर यह कार्रवाई हुई है।

two sub-inspectors suspended: Two suspended in MLA camp office firing case
Image: Two suspended in MLA camp office firing case (Source: Social Media)

हरिद्वार: खानपुर विधायक के रुड़की स्थिति आवासीय कार्यालय पर गुरुवार की सुबह हुई फायरिंग के मामले में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है। एसएसपी ने सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को सस्पेंड कर दिया है, जबकि कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर किया है।

Two suspended in MLA camp office firing case

इस मामले की जांच एक दिन पहले ही आईपीएस जितेंद्र माहरा को सौपी गई थी। दोनों अधिकारियों पर उच्च अधिकारियों को समय पर सूचना न देने पर यह कार्रवाई हुई है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि विधायक के आवास पर पुलिस के किस स्तर से चूक हुई। फायरिंग मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, पुलिस टीमों की ओर से इस मामले में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।

एक महीने में दो बार हुई फायरिंग

बताते चलें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के आवासीय कार्यालय पर गुरुवार सुबह करीब तीन बजे दो नकाबपोश बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी थी। एक माह में दूसरी बार विधायक के आवास पर हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया था। खानपुर विधायक उमेश कुमार स्वयं इस दौरान विदेशों में छुट्टियां मनाने चले गए थे। इस मामले में पुलिस ने विधायक के निजी सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।