उत्तराखंड चमोली8 workers died in Chamoli glacier avalanche

Uttarakhand News: चमोली ग्लेशियर हादसे में 8 श्रमिकों की मौत, 46 हुए सुरक्षित रेस्क्यू

राहत और बचाव कार्य में लगी टीमों ने आज 4 मजदूरों के शव बरामद किए। बीते दिन भी 4 अन्य मृत घोषित किए जा चुके थे। इस हादसे के बाद अब तक 8 श्रमिकों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 46 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

Chamoli avalanche: 8 workers died in Chamoli glacier avalanche
Image: 8 workers died in Chamoli glacier avalanche (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखण्ड के चमोली जिले में माणा गेट के पास बीआरओ कैंप में हिमस्खलन की चपेट में आए श्रमिकों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य लगातार युद्ध स्तर पर किया गया। युद्धस्तर पर चले इस रेस्क्यू अभियान में 46 श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि 8 श्रमिकों के शव बरामद हुए।

8 workers died in Chamoli glacier avalanche

चमोली में आज मौसम साफ़ रहने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन तड़के सुबह ही शुरू कर दिया गया था। राहत और बचाव कार्य में लगी टीमों ने आज 4 मजदूरों के शव बरामद किए। बीते दिन भी 4 अन्य मृत घोषित किए जा चुके थे। इस हादसे के बाद अब तक 8 श्रमिकों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 46 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 2 श्रमिकों का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है, अन्य 44 मजदूरों को ज्योतिर्मठ स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षित निकले मजदूरों का कहना है कि सेना की टीम उनके लिए बदरीनाथ के देवदूत बनकर आई।

जवानों ने अपनी जान पर खेलकर किया रेस्क्यू

आज हिमस्खलन के तीसरे दिन भी सुबह से ही 4 लापता मजदूरों को तलाश करने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस अभियान में वायुसेना और अन्य सुरक्षा बलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राहत कार्यों के लिए MI 17 हेलीकॉप्टर, तीन चीता हेलीकॉप्टर और राज्य सरकार के दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए। एम्स ऋषिकेश से एक एयर एंबुलेंस भी घायलों के इलाज के लिए तैनात रही। रेस्क्यू ऑपरेशन में ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार, थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा, रोटरी रेस्क्यू सॉ, एवलांच रॉड और डॉग स्क्वाड जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया। NDRF, SDRF और सेना के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर ये रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया।

मृतकों की पहचान

1. मोहिंदर पाल उम्र 42 वर्ष, पुत्र देशराज, हिमाचल,
2. हरमेश, उम्र 31 वर्ष, पुत्र ज्ञानचंद्र, कुठार ऊना हिमाचल प्रदेश,
3. जितेंद्र सिंह, उम्र 26 वर्ष, पुत्र कुलवंत सिंह, बिलासपुर उत्तर प्रदेश।
4. अशोक, उम्र 28 वर्ष, पुत्र रामपाल, गंगहोल बेनाऊ फतेहपुर उत्तर प्रदेश,
5. आलोक यादव, निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश।
6. मंजीत यादव, पुत्र शंभू, निवासी सरवान उत्तर प्रदेश,
7. अनिल कुमार, उम्र 21 वर्ष, पुत्र ईश्वरी दत्त, ठाकुर नगर रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड,
8. अरविंद कुमार सिंह, उम्र 43 वर्ष, पुत्र देवेंद्र कुमार, निवासी गोकुल धाम भगत निवास, न्यू कालोनी क्लेमेंटाउन देहरादून।