उत्तराखंड पिथौरागढ़Tree saved 4 lives in Berinag Uttarakhand

उत्तराखंड: पहाड़ों में जंगल बचा रहे जान, गहरी खाई में गिरी कार.. पेड़ से अटक कर बच गई 4 जिंदगियां

कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग में सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, जिस कारण जगह-जगह निर्माण सामग्री फैली हुई है। यहां कुछ दिन पहले भी शिक्षकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी..

Trees saving lives: Tree saved 4 lives in Berinag Uttarakhand
Image: Tree saved 4 lives in Berinag Uttarakhand (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: बेरीनाग कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग पर शनिवार दोपहर एक कार कोटमन्या कस्बे से एक किलोमीटर दूर असंतुलित होकर सड़क से 60 मीटर नीचे गिरकर एक पेड़ से रुक गई। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार चार बेरीनाग से पांखू की ओर जा रहे थे।

Tree saved 4 lives in Berinag Uttarakhand

कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.. बेरीनाग के कोटमन्या से 60 मीटर दूर अचानक कार सड़क से नीचे गिर गई। कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग में सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, जिस कारण जगह-जगह निर्माण सामग्री फैली हुई है। यहां कुछ दिन पहले भी शिक्षकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, लेकिन पेड़ पर टकराकर कार रुक गई। कल शाम भी कार सड़क से नीचे जाकर एक पेड़ से रूक गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। शुकर इस बात का रहा कि, कार में सवार चार लोगों को थोड़ी बहुत चोट आई, चारों दुर्घटनाग्रस्त कार से उतरकर अपने घरों को चले गये।

पिछले हफ्ते भी पेड़ ने बचाई थी 2 शिक्षकों की जान

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी इस मार्ग में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें शिक्षक सहित दो लोग घायल हो गए थे। इन दिनों कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग में सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है, जिस कारण जगह-जगह निर्माण सामग्री फैली हुई है। पूर्व में कई दो पहिया वाहन चालक भी चोटिल हो चुके हैं।