उत्तराखंड देहरादूनTransgender Aditi Sharma food truck Anniversary

देहरादून: ट्रांसजेंडर अदिति के "निवाला प्यार का" की वर्षगांठ, जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री रिलीज

‘निवाला प्यार का’ की वर्षगांठ के विशेष अवसर पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अदिति शर्मा के संघर्ष की सराहना की।

Transgender Aditi Sharma: Transgender Aditi Sharma food truck Anniversary
Image: Transgender Aditi Sharma food truck Anniversary (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून में संस्कृति विभाग के सभागार में ‘निवाला प्यार का’ की वर्षगांठ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों के बाद ‘निवाला प्यार का’ नाम से एक फूड ट्रक शुरू किया।

Anniversary of transgender Aditi Sharma's food truck

संस्कृति विभाग के सभागार में ‘निवाला प्यार का’ की वर्षगांठ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। इस मौके पर ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई। ट्रांसजेंडर अदिति शर्मा ने अपने जीवन में कई कठिनाइयों से जूझने के बाद देहरादून में ‘निवाला प्यार का’नाम से एक फूड ट्रक शुरू किया। जिसकी वर्षगांठ संस्कृति विभाग के सभागार में धूमधाम से मनाई गई।

मेयर सौरभ थपलियाल रहे मुख्य अतिथि

‘निवाला प्यार का’ की वर्षगांठ के विशेष अवसर पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अदिति शर्मा के संघर्ष की सराहना की। उन्होंने नगर निगम की ओर से उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराने का भी भरोसा दिया।
वर्षगांठ के कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू रक्षा दल के संस्थापक महंत स्वामी अनुपम नंद गिरि और धर्म प्रचारक स्वामी शिव ओम बाबा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित करके की गई। सभी उपस्थित अतिथियों ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद अदिति के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में फिल्म निर्देशक अनिल वोहरा, क्रिएटिव डायरेक्टर धीरज दुआ और अभिनेत्री जुनकी बेगम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री निर्माण के दौरान अपने अनुभव साझा किए।