उत्तराखंड चमोली41 people still missing after glacier broke in Chamoli

चमोली: ग्लेशियर टूटने के बाद सामने आईं रेस्क्यू की पहली तस्वीरें, 41 लोग अब भी लापता.. देखिये

भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर फिसल कर अत्यधिक बर्फ आने से 57 मजदूर दब गए, साथ ही 57 मजदूर में से 15 को बचा लिया गया है। रेस्क्यू की पहली तस्वीरें सामने आई हैं.. देखिये

Chamoli Glacier Burst: 41 people still missing after glacier broke in Chamoli
Image: 41 people still missing after glacier broke in Chamoli (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के आगे घस्तौली मार्ग पर ग्लेशियर टूटने के बाद हुए हिमस्खलन के कारण 57 मजदूर बर्फ में दब गए। हादसे के बाद सेना, ITBP, SDRF और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया, ग्राउंड जीरो से राज्य समीक्षा पर यह पहली तस्वीर देखिए..

Chamoli Mana Glacier Broke Resque: First Images

ग्राउंड जीरो से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक 57 में से 16 का रिस्क सुरक्षा बलों द्वारा किया गया है। चमोली में आज दोपहर बाद माणा घस्तौली मार्ग पर डामर्रीकरण और सुधारीकरण के कार्य में लगे 57 मजदूर एवलांच में दब गए। 16 लोग बचा लिए गए हैं जबकि 41 लोग अब भी लापता हैं। घायलों का रेस्क्यू कर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आईटीबीपी के कैंप लाया गया है।

  • माणा-घस्तोली मार्ग पर हिमस्खलन

    Chamoli glacier broke Images
    1/ 4

    उत्तराखंड में 48 घंटे से जारी बारिश और उसके बाद हुई बर्फबारी ने पहाड़ों पर आफत ला दी है। उत्तराखंड के चमोली जिले में सड़क का काम कर रहे 57 मजदूर माणा घस्तोली मार्ग पर ग्लेशियर टूटने के बाद बर्फ में दब गए हैं।

  • सेना का रेस्क्यू: बचाई 16 जानें

    Chamoli glacier resque
    2/ 4

    भारतीय सेना, आइटीबीपी, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन और एसडीआरएफ की टीम में मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं।

  • चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद रेस्क्यू

    Chamoli glacier resque images
    3/ 4

    ग्राउंड जीरो से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक 57 में से 16 का रेस्क्यू सुरक्षा बलों द्वारा किया गया है। इन 16 मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण और जरूरी इलाज के लिए आईटीबीपी के मेडिकल कैंप लाया गया है।

  • 41 लोग अब भी लापता

    Chamoli glacier 41 still Missing
    4/ 4

    चमोली में आज दोपहर बाद माणा घस्तौली मार्ग पर डामर्रीकरण और सुधारीकरण के कार्य में लगे 57 मजदूर एवलांच में दब गए। 16 लोग बचा लिए गए हैं जबकि 41 लोग अब भी लापता हैं। घायलों का रेस्क्यू कर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आईटीबीपी के कैंप लाया गया है।

सब्सक्राइब करें: