चमोली: उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के बाद जिस चीज का डर था वही हुआ। भारी बारिश ने और बर्फबारी ने अब तबाही मचानी शुरू करदी है। शुक्रवार की दोपहर को बदरीनाथ धाम के माणा में ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 15 को बचा लिया गया है जबकि बाकी लोग अब भी बर्फ में दबे हुए हैं।
57 workers Stuck in glacier near Mana village
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने मीडिया को बताया है कि भारी बर्फबारी के बाद ग्लेशियर फिसल कर अत्यधिक बर्फ आने से 57 मजदूर दब गए हैं, साथ ही यह भी बताया गया है कि इन 57 मजदूर में से 15 को बचा लिया गया है। दरअसल बदरीनाथ धाम के पास माना गांव से आगे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें कई मजदूर काम कर रहे हैं। भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर इस वक्त कई कई फीट बर्फ गिरी हुई है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने के बाद यहां 57 मजदूर बर्फ में दब गए हैं। दुर्घटना का पता चलते ही जिला प्रशासन और बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की टीम ने बचाव काम शुरू कर दिया है। इस बारे में सभी रिपोर्ट हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।
6 जिलों में अगले 24 घंटे भारी
मौसम विभाग की ओर से आज भी 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। कहा गया है कि राज्य के बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। राज्य समीक्षा के पाठकों से भी गुजारिश है कि ऐसे में मौसम का हाल जानते रहें और सावधान होकर चलें, सुरक्षित रहें।