ऋषिकेश: बीते दो दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में ऋषिकेश में गंगा नदी उफान मारते हुए बह रही है। इसी बीच ऋषिकेश के जानकी झूला के पास गंगा का जलस्तर बढ़ने से करीब 100 लोग टापू पर ही फंस गए।
100 got stuck in the middle of Ganga in Rishikesh
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा से लगभग 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जानकी झूला घाट पहुंचे थे। गंगा के जलस्तर में कमी के कारण सभी श्रद्धालु गंगा के बीच स्थित टापू पर स्नान करने गए। थोड़ी ही देर में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे श्रद्धालु टापू पर ही फंस गए। जान जोखिम में पड़ते देख श्रद्धालुओं ने हल्ला मचाना शुरू किया।
जल पुलिस ने जान पर खेल बचाई जान
उनकी आवाज सुनते ही जानकी झूला घाट के पास ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान राजेंद्र सिंह, रवि राणा, विदेश चौहान, पुष्कर रावत और महेंद्र चौधरी ने उनको बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। जल पुलिस टीम ने अपनी जान पर खेलते हुए श्रद्धालुओं को टापू से सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इन सभी श्रद्धालुओं ने अपनी जान बचाने के बाद पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
टिहरी बांध से छोड़ा गया था पानी
दरअसल गंगा का जल स्तर घटने पर लोग नदी में उतर गए, लेकिन तेज बारिश के चलते पहाड़ों से नदियों का जल स्तर बढ़ गया। जल स्तर बढ़ने के कारण टिहरी बांध में पानी छोड़ा गया, जिसके बाद गंगा का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इस स्थान पर पहले भी इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी हैं।