उत्तराखंड पिथौरागढ़Berinag without SDM and Tehsildar from 6 months

उत्तराखंड: ना एसडीएम ना तहसीलदार, जनता परेशान.. 6 माह से प्रभारियों के हवाले बेरीनाग

पिछले छह महीनों से यहां एसडीएम का कार्यभार भी कार्य प्रभारी ही देख रहे हैं। वर्तमान में बेरीनाग तहसील का प्रभार डीडीहाट के एसडीएम के पास है, जिनके पास छह अन्य तहसीलों का भी कार्यभार है।

Berinag Tehsil: Berinag without SDM and Tehsildar from 6 months
Image: Berinag without SDM and Tehsildar from 6 months (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील के नगरपालिका समेत 218 गांव पिछले 6 महीनों से अधिकारियों के बिना हैं। तहसील के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं, जैसे पेंशन, पेयजल, सड़क और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के कारण चिंतित हैं। इसके अलावा, कई स्थानीय लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मिलने जिला मुख्यालय भी पहुंचे।

Berinag without SDM and Tehsildar from 6 months

पिछले छह महीनों से यहां एसडीएम का कार्यभार भी कार्य प्रभारी ही देख रहे हैं। वर्तमान में बेरीनाग तहसील का प्रभार डीडीहाट के एसडीएम के पास है, जिनके पास छह अन्य तहसीलों का भी कार्यभार है। इसके अलावा, तहसीलदार का पद काफी समय से खाली पड़ा है। बेरीनाग तहसील का कार्यभार गंगोलीहाट के तहसीलदार के पास है। गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा ने बताया कि बेरीनाग और गंगोलीहाट में स्थायी एसडीएम की अनुपस्थिति के बारे में शासन को सूचित कर दिया गया है। यहां जल्द ही स्थायी एसडीएम और तहसीलदार की नियुक्ति की जाएगी।