उत्तराखंड देहरादूनBudget of Rs 101175 lakh cr presented in Uttarakhand assembly

उत्तराखंड: विधानसभा में पेश हुआ एक लाख करोड़ का बजट, जानिये खास बातें

सरकार ने सात बिंदुओं पर बजट केंद्रित होने की बात कही है - कृषि, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, आयुष, कृषि और पर्यटन। इसके अलावा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के लिए 8 करोड़ के साथ ही अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए 60 करोड़ विकास के लिए दिए गए हैं।

Budget 2025-26: Budget of Rs 101175 lakh cr presented in Uttarakhand assembly
Image: Budget of Rs 101175 lakh cr presented in Uttarakhand assembly (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश कर दिया है। आज विधानसभा में CM धामी की सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2025 26 के लिए कुल 101175.33 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इसके बाद वित्त मंत्री ने मीडिया को बताया कि बजट में किसी भी तरह का राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है और कुल मिलाकर सात बिंदुओं पर यह बजट केंद्रित है।

Budget of Rs 101175 lakh cr presented in Uttarakhand assembly

सरकार ने सात बिंदुओं पर बजट केंद्रित होने की बात कही है - कृषि, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, आयुष, कृषि और पर्यटन। इसके अलावा अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के लिए 8 करोड़ के साथ ही अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए 60 करोड़ विकास के लिए दिए गए हैं। सडकों, बांध परियोजनाओं और पेयजल के लिए भी अच्छा ख़ासा बजट रखा गया है।

सडकों के लिए बजट

सडकों के नवनिर्माण में 1000 किलोमीटर पुरानी सड़कों का पुनर्निर्माण, 220 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, 1550 किलोमीटर नवीनीकरण के साथ ही 1200 किलोमीटर सुरक्षा कार्यों और 37 नए पुल बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

बांध परियोजना के लिए बजट

जमरानी बांध परियोजना के लिए 625 करोड़ सौंग बांध परियोजना के लिए, 75 करोड़ मेगा बांध परियोजना के लिए, 500 करोड़ लखवाड के लिए और 285 करोड़ सब-बांध परियोजनाओं पर बजट प्रावधान किए गए हैं।

पेयजल के लिए बजट

विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 1500 करोड़ जल जीवन मिशन के लिए 1843 करोड़ नगर पेयजल के लिए 100 करोड़ यह सब विशेष प्रोजेक्ट से हैं जिन पर गवर्नमेंट ने बजट प्रावधान किए हैं।