उत्तराखंड रामनगर3 giant pythons found in Dhimarkheda

उत्तराखंड: धीमरखेड़ा में फिर मिले 3 विशालकाय अजगर, स्थानीय लोगों में मचा हडकंप

रामनगर तराई पश्चिमी के मैदानी इलाकों में अजगरों के निकलने की घटनाएं लगातार जारी हैं। क्षेत्र में आए दिन इतने विशालकाय अजगरों के निकलने के कारण भय का माहौल बना हुआ है।

3 giant pythons: 3 giant pythons found in Dhimarkheda
Image: 3 giant pythons found in Dhimarkheda (Source: Social Media)

रामनगर: रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग क्षेत्र में इन दिनों विशालकाय अजगर नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही काशीपुर के धीमरखेड़ा क्षेत्र क्विंटल 75 किलो से ज्यादा भार के अजगर को रेस्क्यू किया गया था. आज भी उसी क्षेत्र से ढाई कुंतल से अधिक वजन के तीन विशालकाय अजगरों को रेस्क्यू किया गया है।

3 giant pythons found in Dhimarkheda

आज गुरूवार को धीमरखेड़ा क्षेत्र में स्थानीय लोगों को अजगर दिखाई दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रामनगर वनप्रभाग तराई पश्चिमी की "सेव द स्नेक" टीम को दी. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और अजगरों को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

क्षेत्र में भय का माहौल

रेस्क्यू अभियान के दौरान तीन विशाल अजगर पाए गए, जिनमें दो नर और एक मादा शामिल हैं। रेस्क्यू टीम ने इन तीनों अजगरों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। वन विभाग अब इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। रामनगर तराई पश्चिमी के मैदानी इलाकों में अजगरों के निकलने की घटनाएं लगातार जारी हैं। क्षेत्र में आए दिन इतने विशालकाय अजगरों के निकलने के कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।