उत्तराखंड देहरादून13 accused of cyber fraud gang arrested

देहरादून: साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, कॉल सेंटर चलाकर विदेशियों के साथ कर रहे थे लूट

देहरादून पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर में छापेमारी कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी विदेशी नागरिकों को डराकर उनसे धोखाधड़ी करते थे.

13 cyber criminals arrested: 13 accused of cyber fraud gang arrested
Image: 13 accused of cyber fraud gang arrested (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून में पुलिस टीम ने एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी विदेशी नागरिकों से , X-LITE डायलर के माध्यम से सम्पर्क कर उनके मोबाइल तथा कम्प्यूटर में Anydesk, Team viewer, ultra viewer जैसे एप्प डलवाकर उनके मोबाइल व कम्प्यूटर का एक्सेस प्राप्त कर पोर्न हब देखने की बात कहकर, उन्हें कार्रवाई का डर दिखाकर उनसे पैसे वसूलते थे.

13 accused of cyber fraud gang arrested

गोपनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी थी कि चमन विहार, सहारनपुर रोड पर ICS (I Create Solution) नामक कम्पनी द्वारा एक इमारत में कुछ युवको द्वारा अवैध रुप से कॉल सेन्टर चलाकर यू0एस0ए0 व कनाडा के नगारिकों को भ्रमित कर तथा POPUP मैसेज के माध्यम से उनके द्वारा पोर्न वीडियो देखे जाने व उनके बैक खातो में धोखाधडी की बात कहते हुये उनको डराकर धनराशि प्राप्त कर धोखाधडी का कार्य किया जा रहा है । जिस पर एसएसपी एसटीएफ के निकट निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियुक्तगण मौके पर मिले जनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से दून में ही कॉल सेन्टर संचालित कर रहे है हम लोग विदेशी कॉल को X-LITE डायलर के माध्यम से विदेशी कॉलर को भ्रमित व डराते है।

13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि चमन विहार, सहारनपुर रोड पर ICS (I Create Solution) नामक कंपनी द्वारा एक इमारत में कुछ युवकों द्वारा अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। इस सेंटर के लोग यू.एस.ए. और कनाडा के नागरिकों को भ्रमित कर, पॉप-अप संदेशों के माध्यम से उन्हें पोर्न वीडियो देखने और उनके बैंक खातों में धोखाधड़ी का डर दिखाकर उनसे ठगी कर रहे थे। इस गुप्त सूचना के आधार पर SSP के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने कॉल सेंटर से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इस तरह ठगते थे विदेशी नागरिकों को

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से दून में कॉल सेंटर चला रहे हैं और विदेशी कॉल को X-LITE डायलर के माध्यम से भ्रमित और डराते हैं। ये लोग अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को फर्जी POPUP डलवाकर स्वंय को माइक्रोसॉफ्ट एंव एप्पल कम्पनी से बताते हैं। उसके बाद उन्हें ये कह कर डराते हैं कि उन्होंने अपने सिस्टम पर पोर्न साइट देखी है, जिस कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई का डर दिखाकर ये उन लोगों से पैसे ठगते हैं।

बरामद किए गए उपकरण

पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 13 लैपटॉप, 02 वाईफाई राउटर, 03 स्विच, 01 मीडिया कन्वर्टर, 01 एक्सटेंशन, 10 लैपटॉप चार्जर, 05 माउस, 10 हेडफोन, 04 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने जब अभियुक्तों से बरामद संसाधनों की तकनीकी जांच की तो उसमें कॉल सेंटर के संचालन और विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी से संबंधित कई साक्ष्य मिले। आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। मौके पर उपस्थित 13 अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है, अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।