देहरादून: पांवटा मार्ग पर धूलकोट के घने जंगल के बीचों-बीच ग्रामीणों को एक रहस्यमयी कुटिया मिली है। ग्रामीणों ने वन आरक्षित क्षेत्र में कुटिया होने की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग ने कुटिया को ध्वस्त कर उसके रहस्य की जांच शुरू की।
Mysterious hut found in dense forest
स्थानीय ग्रामीणों ने धूलकोट के घने जंगल में वन आरक्षित क्षेत्र में एक रहस्यमयी कुटिया देखी तो उनमें हडकंप मच गया. इतने घने और वन आरक्षित क्षेत्र में ये आकर्षक डिजाइन की कुटिया देखकर सब हैरान हो गए. स्थानीय लोगों को आशंका हुई कि इस जगह पर कोई अवैध रूप से रह रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत इस कुटिया की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
अवैध कुटिया की गई ध्वस्त
वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर देखा की घने जंगल में एक बेहद आकर्षक कुटिया बनाई गई है. इधर-उधर जांच करने पर देखा गया कि वहां लकड़ियों से अन्य सामग्री भी बनाई गई है. कुटिया से कुछ दूरी पर राख का ढेर था. लेकिन वहां टीम को कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. वन विभाग की टीम ने अवैध कुटिया को ध्वस्त कर दिया है, टीम का कहना है कि हो सकता है किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए इस कुटिया का निर्माण किया हो। आगे पढ़िए..