उत्तराखंड रुड़कीRishabh Pant life saver consumed poison with girlfriend

Uttarakhand News: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग खाया जहर, युवती की मौत

9 फरवरी की शाम को दोनों अपने घरों से निकलकर खेत में गए, वहां जाकर दोनों ने साथ में जहरीला पदार्थ घटक लिया। काफी देर तब जब वे लोग घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन की, मिलने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

Rishabh Pant: Rishabh Pant life saver consumed poison with girlfriend
Image: Rishabh Pant life saver consumed poison with girlfriend (Source: Social Media)

रुड़की: क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे के समय उनकी जान बचाने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ आत्महत्या के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो हो गई जबकि युवक का इलाज चल रहा है।

Rishabh Pant's life saver consumed poison with girlfriend

जानकारी के अनुसार, शकरपुर गांव के मजरा बुच्चा बस्ती के निवासी 25 वर्षीय रजत और 21 वर्षीय मनु पिछले पांच सालों से रिलेशन शिप में थे। लेकिन दोनों प्रेमियों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे और परिजनों ने दोनों की अलग-अलग जगह सगाई करा दी। इसी के चलते बीती 9 फरवरी की शाम को दोनों अपने घरों से निकलकर खेत में गए, वहां जाकर दोनों ने साथ में जहरीला पदार्थ घटक लिया। काफी देर तब जब वे लोग घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनको आसपास के इलाके में ढूंढा. जब परिजन उनको ढूढ़ते हुए खेत में पहुंचे तो दोनों जमीन पर बेहोश हालत पड़े थे। परिजनों ने तुरंत ही दोनों को झबरेडा स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

युवती की मौत से परिजनों में कोहराम

बीते मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का अभी उपचार चल रहा है। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द करवा दिया। मृतका मनु की मां कमलेश ने रजत व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। युवती के परिजनों का आरोप है कि रजत दो दिन पहले उनकी बेटी मनु को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। पुलिस टीम फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

रजत ने बचाई थी ऋषभ की जान

गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2022 पुरकाजी के नजदीक उत्तराखंड सीमा के पास भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान मौके पर मौजूद रजत व उसके साथी निशु ने ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद घायल अवस्था में कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। क्रिकेटर ऋषभ पंत ने रजत व निशु को दो माह स्कूटी गिफ्ट की, इस दौरान रजत चर्चा में आया था।