उत्तराखंड ऋषिकेशReena Sen won gold medal in National Games

उत्तराखंड को National Games में दूसरा स्वर्ण, रीना सेन ने इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीमा सेन ने उत्तराखंड के लिए सोना जीता।

Reena Sen won gold medal: Reena Sen won gold medal in National Games
Image: Reena Sen won gold medal in National Games (Source: Social Media)

ऋषिकेश: नेशनल गेम्स में अलग-अलग जगह हो रही प्रतियोगिताओं के अंतर्गत ऋषिकेश के फूल चट्टी में महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड सरकार द्वारा रीना सेन को गोल्ड जितने पर 12 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

Reena Sen won gold medal in National Games

राष्ट्रीय खेलों में ऋषिकेश में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता के नए ओपन असलम प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सेन ने मध्य प्रदेश की पल्लवी और आंध्र प्रदेश की भगवती को हराकर यह मेडल जीता। मध्य प्रदेश की पल्लवी को सिल्वर मेडल और आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती को ब्रांच मेडल से संतोष करना पड़ा। इसी के साथ उत्तराखंड के कुल स्वर्ण की संख्या अब दो हो गई है।