देहरादून: 38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह पदक बीते बृहस्पतिवार को वुशु खेल में प्राप्त हुआ है, जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ी "अचोम तपस" ने वुशु तालू के दाऊसु इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। वुशु में उत्तराखंड का प्रदर्शन अब तक सबसे उत्कृष्ट रहा है। इसके अलावा वुशु में हरिद्वार के विषम कश्यप ने कांस्य पदक हासिल किया।
First gold for Uttarakhand in National Games
देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में रग्बी, बास्केटबॉल, वुशु, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग की प्रतियोगिताएं चल रही है. इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट वुशु में लगातार दूसरे दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राज्य ने बुधवार को वुशु में एक कांस्य पदक मिला था. वहीं बृहस्पतिवार को एक गोल्ड और एक कांस्य पदक राज्य के नाम हुए। देहरादून के अचोम तपस ने अपनी शानदार प्रदर्शन से 38वें राष्ट्रिय खेल प्रतियोगिता में राज्य के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं विषम कश्यप ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
ये 4 खिलाड़ी आज करेंगे फाइट
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि वुशु प्रतियोगिता में हमारी टीमों ने अब तक अद्भुत प्रदर्शन किया है। हमें पहले तीन पदक वुशु की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा जैसे-जैसे खेल प्रतियोगिताएं आगे बढ़ेंगी, हमारी अन्य टीमें भी इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। इनके अतिरिक्त, देहरादून के नीरज जोशी, शुभम चौधरी, उत्तराखंड पुलिस में तैनात लंबिश कुंवर व देहरादून के साहिल कुरैशी आज रजत पदक के लिए फाइट करेंगे, जिनका सेमीफाइनल मुकाबला आज यानि शुक्रवार को होने जा रहा है।
गोल्ड मेडल विजेता "अचोम तपस" ने पहले जूनियर स्तर पर मणिपुर का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्होंने लगातार 5 बार गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। वर्तमान में, वे उत्तराखंड में एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं और इस बार सीनियर स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।