उत्तराखंड हल्द्वानीSix youths performing stunts in Haldwani arrested

हल्द्वानी: स्टंट बाजी कर रहे छ: युवक गिरफ्तार, पुलिस ने सभी से मंगवाई सार्वजनिक माफी

थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीली कोठी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 06 युवकों को रैश ड्राइविंग और स्टंट करने के आरोप में थाने लाया गया।

Six youth arrested: Six youths performing stunts in Haldwani arrested
Image: Six youths performing stunts in Haldwani arrested (Source: Social Media)

हल्द्वानी: शहर के इन छह युवकों के लिए सड़कों पर स्टंटबाजी करना बहुत भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर शिकायतें आने के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। अपने कार्य पर शर्मिंदा होकर उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

Six youths performing stunts in Haldwani arrested

पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे सघन वाहन जांच अभियान चलाएं। इस अभियान के तहत ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रैश ड्राइविंग और स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के आधार पर, एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीली कोठी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 06 युवकों को रैश ड्राइविंग और स्टंट करने के आरोप में थाने लाया गया। इन सभी युवकों, जिनमें अभय बिष्ट, रेहान अहमद, आयुष बिष्ट, हर्ष आनंद, विकास रस्तोगी और शिवा शामिल हैं. इन सब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 03 बाइक और 01 स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत सीज किया गया। युवकों की काउंसलिंग की गई और उन्हें भविष्य में इस तरह के कृत्य न करने की सलाह दी गई। सभी युवकों ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। पुलिस टीम में एसआई हरजीत राणा, कांस्टेबल धीरज, बलवंत बिष्ट, रोहित आदि शामिल थे।