देहरादून: थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत छिद्रवाला में शुक्रवार देर रात के समय पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बदमाश जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस टीम ने जंगल में उन दोनों का पीछा किया. जब पुलिस टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की.
Encounter between police and criminals in Dehradun
इसके बाद बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने भी बदमाशों को रोकने के लिए उन पर फायरिंग की. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे 01 बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने काफी देर उसका पीछा कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
जंगल में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया. जहाँ डाक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जौलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर किया. रायवाला थाना में इन दोनों के विरुद्ध शातिर अपराधी एक्ट पंजीकृत है.