उत्तराखंड हल्द्वानीGangster charges imposed on two fraudsters in Haldwani

हल्द्वानी: रुपये लेकर नहीं करते थे जमीन की रजिस्ट्री, धोखाधड़ी करने वाले दो पर लगा गैंगस्टर

जमीन की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों की होगी संपत्ति जब्त, लगा गैंगस्टर एक्ट.. पंकज वर्मा और बिठौरिया निवासी तरुण राजपूत लंबे समय से जमीन खरीद फरोख्त का काम करते थे। लोगों से रुपये लेकर वापस करने के नाम पर डराने और धमकाते थे।

Land Fraud in Haldwani: Gangster charges imposed on two fraudsters in Haldwani
Image: Gangster charges imposed on two fraudsters in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में जमीन की धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जमीन की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी के तहत मुखानी थाना पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी में लिप्त दो व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हैं। दोनों पर विभिन्न धाराओं में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमे के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

Gangster charges imposed on two fraudsters in Haldwani

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज वर्मा और बिठौरिया निवासी तरुण राजपूत लंबे समय से जमीन खरीद फरोख्त का काम करते थे। लोगों से रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करते थे। यहां तक कि लोगों को पैसा वापस करने के नाम पर डराने और धमकाने का काम करते थे। दोनों में पंकज वर्मा गैंग का लीडर है। धोखाधड़ी, और धमकाने में पहले से ही पंकज पर सात और तरुण पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। हाल में दोनों आरोपी जमानत और नोटिस पर चल रहे थे। दोनों आरोपियों द्वारा कई लोगों के साथ लाखों रुपए की जमीन की धोखाधड़ी की गई है।

दोनों की तलाश में पुलिस

प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है। साथ ही दोनों आरोपियों के संपत्ति की जांच की जा रही है, जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है जमीन की धोखाधड़ी के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पूर्व में जमीन की धोखाधड़ी के मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है। जो लोग भी गैंग बनाकर जमीन की धोखाधड़ी करेंगे, उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर न्यायालय के आदेश पर उनकी प्रॉपर्टी और संपत्ति को जब्त की जाएगी।