रुद्रपुर: जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच डीएम नितिन भदौरिया के कार्यालय परिसर में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्ष तारीख पर मौजूद थे। पहले तो दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले, लेकिन मामला बढ़ते ही एक पक्ष ने लाठी-डंडों से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में एक पक्ष के पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
Scuffle in DM office due to land dispute
घटना ने जिला प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े जिला मुख्यालय परिसर में इस प्रकार हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने हमला किया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ पंतनगर भूपेंद्र सिंह नेगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और हमलावरों की तलाश में अभियान चलाया।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिषद में इस तरह का माहौल बिगाड़ना बहुत ही गलत है। एसएसपी ऊधमसिंहनगर को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। कलेक्ट्रेट से जुड़े कुछ लोगों पर भी आरोप प्रत्यारोप का मामला आया है। निकट भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इस पर भी ध्यान रखा जाएगा।