उत्तराखंड देहरादूनWife killed husband for extramarital affair in Patel Nagar

देहरादून: पत्नी ने बच्चों के साथ सोते पति को बेरहमी से मार डाला, लाइनमैन चचेरे भाई के साथ था अफेयर

देहरादून के पटेल नगर इलाके में हुई व्यक्ति की मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने पति के चचेरे भाई प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों के साथ सोए हुए पति को मार डाला।

Wife killed husband: Wife killed husband for extramarital affair in Patel Nagar
Image: Wife killed husband for extramarital affair in Patel Nagar (Source: Social Media)

देहरादून: महंत इंद्रेश अस्पताल में 16 दिसंबर को पटेल नगर क्षेत्र से एक व्यक्ति के मृत शरीर को लाया गया था, डेथ मेमो मिलेने के बाद पटेल नगर कोतवाली ने जब पंचायत नामा किया तो शव के गले में निशान और कानों से खून आ रहा था। पुलिस ने शक होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी और उसका चचेरा भाई हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपी यूपीसीएल में लाइनमैन तैनात है।

Wife killed husband for extramarital affair in Patel Nagar

मृतक का चचेरा भाई साल 2017 में गांव से देहरादून पटेल नगर आया। उसने 2020-2021 में निरंजनपुर से आईटीआई की। इसी दौरान उसका अपने चचेरे भाई की पत्नी के साथ अफेयर शुरू हो गया। दोनों घंटे बातें करने लगे। इसके बाद एक दिन भाई को पता चला तो दोनों में खूब लड़ाई हुई। उसे घर छोड़ कर जाना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी उसने आसपास ही कमरा ले लिया, जब मृतक घर पर नहीं होता था तो दोनों खूब मिलते थे। इस कारण अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। मृतक का चचेरा भाई और उसकी पत्नी शादी करना चाहते थे। इसी कारण दोनों ने एक दिन उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना दिया।

लाइनमैन ने पहले UPCL का ट्रांसफ़ॉर्मर बंद किया

घटना वाले दिन 16 दिसंबर की रात आरोपी यूपीसीएल में ड्यूटी पर तैनात था। मृतक उसे दिन नशे में था, उसकी पत्नी ने उसके चचेरे भाई को व्हाट्सएप पर कॉल की और घर पर बुलाया। आरोपी अपनी बाइक से मोहल्ले की तरफ आया और इस दौरान उसने यूपीसीएल के ट्रांसफार्मर से मोहल्ले की लाइट भी बंद कर दी ताकि किसी को उसके आने का पता ना लगे।

बच्चों के साथ सो रहा था पिता

मृतक बच्चों के साथ सो रहा था। उसकी पत्नी ने बच्चों को मृतक के बगल से उठाकर दूसरे कमरे में सुलाया। पिता के कलेजे से बच्चों को छीनते वक्त उसे जरा भी संकोच नहीं हुआ। इसके बाद दोनों ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दे दिया। शराब के नशे में पहले से ही बेसुध पड़े व्यक्ति का सर पत्नी ने कई बार चारपाई से पटका, उसे बेहोश किया, और आखिर में दोनों ने पत्नी की चुन्नी से गला घोट कर उसे मार दिया।

फिर रोते हुए ले आई अस्पताल

इसके बाद पत्नी, पति की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अन्य लोगों के साथ रोते हुए उसे महंत इंद्रेश अस्पताल लाई। पहले से ही मृत्यु व्यक्ति को जहां दुबारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद व्यक्ति की मौत का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया.. मृतक की पत्नी ने पति के चचेरे भाई प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों के साथ सोए हुए पति को मार डाला।