उत्तराखंड देहरादूनUKSSSC Money laundering case against 17 people

UKSSSC भर्ती घोटाले में स्पेशल कोर्ट ने दिए आदेश, ईडी 17 पर चलाएगी मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में घपला करने वाले 17 आरोपीयों पर अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलाएगा। देहरादून के विशेष न्यायालय पीएमएलए के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल इसकी अनुमति दे दी है।

UKSSSC Money laundering case: UKSSSC Money laundering case against 17 people
Image: UKSSSC Money laundering case against 17 people (Source: Social Media)

देहरादून: 2016 से 2021 के बीच हुई वन दरोगा, सचिवालय रक्षक भर्ती, VDO, VPDO जैसी परीक्षाओं में मुकदमों के बाद चार्ज शीट भी दाखिल हो चुकी है। देहरादून के जिला जज प्रेम खिमाल ने 17 आरोपीयों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलाने की प्रवर्तन निदेशालय को अनुमति दे दी है।UKSSSC में हुए भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड अब ED की पकड़ में हैं, 17 लोगों पर ED मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज करने वाली है। देहरादून जिला जज ने राज्य अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में घपला करने वाले 17 आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा करने की आज्ञा दे दी है।

आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी ने चलाया गंग

साल 2016 से 10 साल 2021 के बीच हुई वन दरोगा सचिवालय रक्षक भर्ती VDO, VPDO और इस जैसी अन्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमत्ताओं के बाद देहरादून की स्पेशल कोर्ट में जिला जज ने सख्त निर्देश दिए। इसके बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है और चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। UKSSSC भर्ती परीक्षा घोटाले में जांच की गई तो पता चला कि पेपर छापने वाली लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन कंपनी और उसके कई लोगों ने लखनऊ और अन्य राज्यों से मिलकर पेपर लीक गैंग चलाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कंपनियों ने यह पेपर 10 से 15 लाख रुपए में बेचे।

पकड़ में आया मास्टरमाइंड जयजीत दास

अपनी जांच के दौरान ED ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर एक करोड़ 32 लाख रुपए खातों में फ्रिज किये, जबकि 15 लाख रुपए नागद जब्त किए गए। प्रारंभिक जांच सामने आते ही ED ने जयजीत दास नामक व्यक्ति समेत 17 लोगों पर मुकदमा चलाने की रिपोर्ट स्पेशल कोर्ट में दाखिल की। इसके बाद देहरादून के विशेष न्यायालय के जिला जज प्रेम सिंह धीमल ने 17 आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलाए जाने की अनुमति दे दी है।