उत्तराखंड हल्द्वानीPolice arrested UP Lad making seminude videos in public

हल्द्वानी: YouTube पर फेमस होने के चक्कर में थाने पहुंचा UP का युवा, अर्धनग्न होकर बना रहा था वीडियो

सोशल मीडिया पर हिट्स पाने के लिए आजकल लोग किसी भी हद तक गुजर रहे हैं। सस्ते हिट्स पाने के चक्कर में युवा ऊटपटांग काम करते रहते हैं। हल्द्वानी में बरेली का एक ऐसा ही युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।

Police arrested UP Lad: Police arrested UP Lad making seminude videos in public
Image: Police arrested UP Lad making seminude videos in public (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा थानान्तर्गत शनि बाजार में उसे समय बाजार में शर्मिंदगी का माहौल हो गया जब एक UP निवासी युवा काला पेंट लगाकर अर्धनग्न होकर वीडियो बनाने लगा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Police arrested UP Lad making seminude videos in public

दरअसल हल्द्वानी के बनभूलपुरा थानान्तर्गत शनि बाजार में उसे समय बाजार में शर्मिंदगी का माहौल हो गया जब एक UP निवासी युवक काला पेंट लगाकर अर्धनग्न होकर वीडियो बनाने लगा। युवा यूट्यूब पर प्रसिद्ध होने के चक्कर में भरे बाजार में यह हरकतें कर रहा था। इसकी शिकायत जब थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी को मिली, तो वह घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद युवा को गिरफ्तार कर लिया गया।

  • बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी

    Police arrested UP Lad making seminude videos in public
    1/ 2

    युवक का नाम रवि गुप्ता पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल गुप्ता बताया जा रहा है। युवक टीआरवी स्कूल दुर्गा कॉलोनी बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

  • हुआ गिरफ्तार

    Police arrested UP Lad making seminude videos in public
    2/ 2

    उत्तराखंड पुलिस ने युवक को नियमानुसार अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नैनीताल ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के अपमानजनक कृत्य ना करें जिससे किसी महिला या नागरिकों को शर्मिंदगी महसूस हो।