उत्तराखंड हरिद्वारFraud of Rs 85 Lakh in The Name of Selling Land to T-Series

Uttarakhand: T-Series को जमीन बेचने के नाम पर 85 लाख की धोखाधड़ी, 5 भाइयों पर मुकदमा

टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के ट्रस्ट से 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Land Fraud in Haridwar: Fraud of Rs 85 Lakh in The Name of Selling Land to T-Series
Image: Fraud of Rs 85 Lakh in The Name of Selling Land to T-Series (Source: Social Media)

हरिद्वार: एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने पांच भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Fraud of Rs 85 Lakh in The Name of Selling Land to T-Series

पुलिस के अनुसार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को गुलशन कुमार चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि रमेश चंद्र भट्ट ने शिकायत दी। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के लिए हरिद्वार में भूमि की तलाश के दौरान 2022 में कुलदीप सिंह और उसके भाइयों कुलजीत सिंह, निर्मल सिंह, जुजार सिंह और मलागार सिंह ने संपर्क किया। ये सभी ग्राम हरदेवपुर सहदेवपुर, शाहपुर, शीतला खेड़ा के निवासी हैं। उन्होंने ट्रस्ट को रानी माजरा में भूमि दिखाकर 6.19 करोड़ रुपये में सौदा करने का प्रस्ताव दिया और बैनामा 24 मई व 16 जून 2022 को ज्वालापुर तहसील में किया गया।

बैनामा करने में देरी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप

ट्रस्ट के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि इन भाइयों ने 85 लाख रुपये लेने के बाद 30 सितंबर 2022 तक बैनामा का वादा किया, लेकिन समय पूरा होने पर भी वे बैनामा करने से मना करते रहे। 16 अगस्त 2024 को ट्रस्ट के अधिकारी विनोद कुमार सिक्का ने पांचों से संपर्क किया और बकाया रकम लेकर बैनामा करने की मांग की, लेकिन उन्होंने यह करने से साफ इनकार कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि वे न तो संपत्ति बेचेंगे और न ही पैसे लौटाएंगे। इसके अलावा एक ही संपत्ति को अन्य लोगों को बेचने का भी आरोप लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।