उत्तराखंड कोटद्वारGauri Gusain selected in Uttarakhand women cricket team

Uttarakhand: अंडर 15 क्रिकेट टीम में शामिल हुई शिक्षक की बेटी, गौरी गुसाईं को बधाई दीजिये

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने राज्य की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कोटद्वार की गौरी गुसाईं भी चयनित हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों और इंस्टिट्यूट में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है।

Uttarakhand women cricket team: Gauri Gusain selected in Uttarakhand women cricket team
Image: Gauri Gusain selected in Uttarakhand women cricket team (Source: Social Media)

कोटद्वार: गौरी गुसाईं की ये सफलता छोटे शहरों के बच्चों के लिए प्रेरणा है, कि कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन हो तो कोई भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है।

Gauri Gusain selected in Uttarakhand women's cricket team

कोटद्वार की गौरी गुसाईं का चयन अंडर 15 उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। गौरी गुसाईं कोटद्वार की पहली ऐसी महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका चयन उत्तराखण्ड की टीम में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। गौरी गुसाईं के पिता माधव सिंह गुसाईं कोटद्वार के ही एक विद्यालय में शिक्षक हैं वहीं उनकी मां मोनिका गुसाईं एक कुशल गृहिणी हैं। गौरी की इस उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।

कोटद्वार की सनराइज अकादमी में सीखा क्रिकेट का हुनर

गौरी के कोच मोहित बिष्ट ने बताया कि गौरी एक मेहनती बच्ची है, वो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उत्तराखण्ड अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम के लिए चयनित हुई है। उन्होंने बताया कि गौरी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा। कोच और खिलाड़ी भी गौरी की उपलब्धि को एक प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं। राज्य समीक्षा की ओर से बेटी गौरी को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित ढेर सारी शुभकामनाएं।