उत्तराखंड चमोलीResidents of Dumak village on strike for 105 days

चमोली: 105 दिनों से धरने पर डुमक गांव के रहवासी, सरकारी झूठ से परेशान अब करेंगे उग्र प्रदर्शन

उत्तराखंड में चमोली जिले के एक गांव के रहवासी 105 दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है. बार-बार के झूठे आश्वासनों से तंग आकर गांव के लोगों ने मुख्य सचिव का पुतला दहन किया..

105 days strike: Residents of Dumak village on strike for 105 days
Image: Residents of Dumak village on strike for 105 days (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में सड़क निर्माण मांग को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों का 105 दिन भी रहा धरना जारी, ग्रामीण विकास सचिव राधिका झा उत्तराखंड का किया पुतला दहन।

Residents of Dumak village on strike for 105 days

सड़क की मांग को लेकर डुमक गांव के ग्रामीणों का 105 दिन भी क्रमिक धरना जारी है। चमोली जिले में ज्योर्तिमठ के पास डुमक गांव के ग्रामीण अपने ही गांव में धरने पर बैठे हुए हैं। इनकी एक ही मांग है कि सैजी लग्गा मैकोट वेमरु स्यूंण डुमक कलगोठ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम शुरू हो। आंदोलन कर रहे लोगों को आज धरना प्रदर्शन करते 105 दिन हो गए हैं। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास सचिव राधिका झा का पुतला दहन किया।

अब उग्र किया जाएगा आंदोलन

ग्रामीणों का कहना है कि अब आंदोलन जिला मुख्यालय में भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला जलाया जाएगा और आंदोलन को उग्र किया जाएगा। ग्रामीण सुमन भंडारी कहती है कि सरकार के लोग हमसे लगातार कई वर्षों से झूठ बोल रहे हैं। लगातार हम लोग संघर्ष कर रहे हैं, कुछ दिन में कोई सरकारी आदमी हमारे पास आश्वासन की झूटी सूचना लेकर पहुँच जाते हैं। विगत कई वर्षों से यही हो रहा है। आजादी के 75 से भी अधिक वर्ष हो गये हैं। हमें सड़क नहीं मिल पायी है। बड़ी संख्या में आज ग्रामीणों ने पंचायत भवन डुमक के प्रांगण में ग्रामीण विकास सचिव उत्तराखंड का पुतला दहन किया और जोरदार नारेबाजी की। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रायसिंह भंडारी कहते हैं कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।