उत्तराखंड हरिद्वारStone pelting on Vande Bharat train going from Dehradun to Lucknow

देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन में अचानक मच गया हडकंप, सलमान फेंक रहा था पत्थर

ट्रेन पर पथराव 22 वर्षीय सलमान, पुत्र शहनाज ने किया था। आरोपी जनपद हरिद्वार के थाना लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी है। RPF ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।

Stone pelting on Vande Bharat train: Stone pelting on Vande Bharat train going from Dehradun to Lucknow
Image: Stone pelting on Vande Bharat train going from Dehradun to Lucknow (Source: Social Media)

हरिद्वार: देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने का मामला सामने आया। पथराव से ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया, जिस कारण पूरे कोच में हड़कंप मच गया।

Stone pelting on Vande Bharat train going from Dehradun to Lucknow

गुरुवार को देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22546 पर पथराव किया गया। ये घटना लक्सर मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास हुई। जिससे वंदे भारत ट्रेन के कोच सी-6 का शीशा टूट गया, और कोच में बैठे यात्रियों बीच हड़कंप मच गया।

पड़ताल की तो पकड़ में आया सलमान

वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी, इसके बाद रेलवे स्टाफ हरकत में आया। सूचना मिलने पर लक्सर RPF इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच, उप निरीक्षक कृष्ण शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह और कांस्टेबल पुनीत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पड़ताल करने पर पता लगा कि ट्रेन पर पथराव 22 वर्षीय सलमान, पुत्र शहनाज ने किया था। आरोपी जनपद हरिद्वार के थाना लक्सर क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी है। RPF ने आरोपी सलमान को को गिरफ्तार कर लिया है।

रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि मामले की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लक्सर RPF निरीक्षक रवि कुमार सिवाच ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।