उत्तराखंड देहरादूनUJVNL Workers Energy and Night Shift Allowance Hike

Uttarakhand News: UJVNL उपनलकर्मियों को दिवाली का तोहफा, इन भत्तों में हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के उपनल कर्मचारियों को दिवाली पर विशेष ऊर्जा भत्ता और रात्रि पाली भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है।

Diwali gift to UPNL employees: UJVNL Workers Energy and Night Shift Allowance Hike
Image: UJVNL Workers Energy and Night Shift Allowance Hike (Source: Social Media)

देहरादून: यूजेवीएनएल के अकुशल कर्मचारियों को 800 रुपये, अर्धकुशल को 950 रुपये, कुशल को 1100 रुपये, और उच्च कुशल को 1350 रुपये प्रतिमाह विशेष ऊर्जा भत्ता दिया जाएगा।

UJVNL Workers' Energy & Night Shift Allowance Hike

यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने विशेष ऊर्जा भत्ते और रात्रि पाली भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार यूजेवीएनएल के अकुशल कर्मचारियों को 800 रुपये, अर्धकुशल को 950 रुपये, कुशल को 1100 रुपये और उच्च कुशल को 1350 रुपये प्रतिमाह विशेष ऊर्जा भत्ता मिलेगा।

रात्रि पाली भत्ते में वृद्धि, अनुपस्थिति पर कटौती

तृतीय श्रेणी के परिचालकीय कर्मचारियों को 800 रुपये प्रति माह रात्रि पाली भत्ता मिलेगा, जिसमें अनुपस्थिति पर 100 रुपये प्रति पाली कटौती की जाएगी। वहीं चतुर्थ श्रेणी के परिचालकीय कर्मचारियों को 500 रुपये प्रति माह रात्रि पाली भत्ता मिलेगा और अनुपस्थित होने पर 60 रुपये प्रति पाली की कटौती होगी।