उत्तराखंड देहरादूनLady Tenant and Owner arrested in smack smuggling

देहरादून: किरायेदार लेकर आती थी स्मैक, पुड़िया बना कर बेचती थी मकान मालिकिन.. दोनों गिरफ्तार

देहरादून के दीपनगर में स्मैक के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, आरोपियों से 50 लाख रूपये की स्मैक व लाखों रुपए भी हुए है बरामद

Tenant and Owner smack: Lady Tenant and Owner arrested in smack smuggling
Image: Lady Tenant and Owner arrested in smack smuggling (Source: Social Media)

देहरादून: एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने ड्रग तस्करी में महिला नशा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश कर लिया। पकड़ी गई एक महिला ड्रग सप्लायर, तो दूसरी निकली ड्रग पैडलर है। आरोपियों से ड्रग तस्करी से कमाए लाखों रुपए बरामद भी किए।

Tenant and Owner Ladies arrested in smack smuggling

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से करीब 50 लाख रूपये की स्मैक व पांच लाख सतावन हजार रुपए नगद के साथ दो महिला नशा तस्करों गिरफ्तार कर लिया। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार की गई महिलाएं विगत कई समय से नशे की तस्करी कर रही थीं। नशा तस्कर के बिलासपुर रामपुर से तार जुड़ रहे हैं। ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को उत्तराखंड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

प्रसार भारती दूरदर्शन भवन के सामने धरी गई

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला प्रीति निवासी हाल पता दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी को 158 ग्राम अवैध स्मैक लाते हुए प्रसार भारती दूरदर्शन भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह दीप नगर में रहती है एवं बरामद ड्रग्स को बिलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाइ है। गिरफ्तार की गई महिला प्रीति सूरी के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दीप नगर में जिस मकान में परिवार के साथ किराए पर रहती है उसकी मकान मालकिन अनीता पत्नी जगदीश निवासी दीप नगर, नेहरू कॉलोनी स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती वह मुझे स्मैक लेने के लिए विलासपुर, रामपुर आदि जगहों पर भेजती रहती है, इसके बदले में अनीता घर का किराया नहीं लेती है।

घर से मिली लाखों की स्मैक और नकदी

एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार महिला प्रीति सूरी से पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम को बुलाकर संयुक्त रूप से महिला तस्कर प्रीति सूरी की के बताए गए पते अनीता निवासी निकट चौहान टेंट हाउस दीपनगर के घर पर तलाशी ली गई तो उसके घर पर 4 लाख 57 हजार नगद बरामद हुए। बरामद रुपयों के संबंध में अनीता से पूछताछ की गई तो इसके द्वारा बताया गया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करती है तथा जो रकम उससे बरामद हुई है ये सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है।