उत्तराखंड देहरादूनNo Seats Available on Trains Departing from Dehradun Until Chhath

Uttarakhand: छठ पर्व तक सभी रेलगाड़ियों में लम्बी वेटिंग, क्या चलेगी स्पेशल ट्रेन ? जानिये अपडेट

ट्रेन से देहरादून से यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है, इस बार देहरादून से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है जिस कारण छठ पर्व तक सभी सीट फुल हैं और लम्बी वेटिंग चल रही है।

Dehradun Railway Station: No Seats Available on Trains Departing from Dehradun Until Chhath
Image: No Seats Available on Trains Departing from Dehradun Until Chhath (Source: Social Media)

देहरादून: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और गोवर्धन पूजा, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा को लेकर लोग अभी से घर जाने की तैयारियां कर रहे हैं। लेकिन इस बार नवंबर के दूसरे सप्ताह तक सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं।

No Seats Available on Trains Departing from Dehradun Until Chhath

यदि आप दीपावली और छठ पर्व पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं और अब तक सीट बुक नहीं की है, तो हरिद्वार या सहारनपुर से ट्रेन बुक करनी पड़ सकती है। देहरादून से नवंबर के दूसरे सप्ताह तक सभी ट्रेनों में सीटें फुल हैं, खासकर दीपावली और छठ पर लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। यात्रियों की सहूलियत के लिए इस बार दून से कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई है। स्लीपर से लेकर एसी तक की सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे जिन यात्रियों ने टिकट बुक नहीं की है, उनके लिए सीट मिलना मुश्किल हो गया है।

दून से सीटें फुल, घर जाने के लिए हरिद्वार से करें बुकिंग

दून से लखनऊ, काठगोदाम, वाराणसी, हावड़ा और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार से हावड़ा और मुजफ्फरपुर के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अब घर जाने के लिए यात्रियों को हरिद्वार से ही ट्रेन बुक करनी पड़ रही है, क्योंकि देहरादून से सीट पाना लगभग असंभव है।