उत्तराखंड हरिद्वार81 Encroachments to be Demolished Post-Diwali on Haridwar Road

Uttarakhand News: दिवाली के बाद इस शहर में चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, 81 अतिक्रमण होंगे ध्वस्त

हरिद्वार रोड पर दिवाली के बाद 81 अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और इन्हें पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। एनएच, राजस्व और पुलिस विभाग के सहयोग से इस अभियान को अंजाम दिया जाएगा।

81 Encroachments to be Demolished: 81 Encroachments to be Demolished Post-Diwali on Haridwar Road
Image: 81 Encroachments to be Demolished Post-Diwali on Haridwar Road (Source: Social Media)

हरिद्वार: नेशनल हाइवे ने श्यामपुर फाटक से लेकर चंद्रभागा नदी तक हाइवे के दोनों किनारों पर बने अवैध निर्माणों को चिह्नित कर लाल निशान लगा दिए हैं। यहाँ पर अतिक्रमण के कारण लगातार जाम की समस्या रहती है, जिससे पर्यटक, स्थानीय निवासी और यात्री परेशान होते हैं।

81 Encroachments to be Demolished Post-Diwali on Haridwar Road

दीपावली के बाद ऋषिकेश में अतिक्रमण विरोधी अभियान और तेज होगा। इस अभियान को लेकर डीएम सबिन बंसल ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। बुधवार को डीएम ने ऋषिकेश के मुख्य मार्गों और बाजारों का निरीक्षण किया, जहां हरिद्वार रोड पर लगे अतिक्रमण और जाम की समस्या का मुद्दा सामने आया। अतिक्रमण के चलते स्थानीय लोगों, पर्यटकों और यात्रियों को भारी परेशानी होती है। NH के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि 81 स्थाई अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, जिन पर दीपावली के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण पर जल्द होगी कार्रवाई, प्रशासन करेगा जुर्माना वसूली

इससे पहले 9 अक्टूबर को डीएम बंसल ने सभी संबंधित विभागों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन नगर निगम के अलावा अन्य विभागों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। शहर के हरिद्वार रोड पर सड़क के दोनों ओर भारी अतिक्रमण जमा है, जिसके कारण इस मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। अब प्रशासन द्वारा अस्थायी अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जुर्माना वसूला जाएगा और सड़क और फुटपाथ खाली करने के निर्देश जारी किए जाएंगे।