उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालGarhwal Lok Sabha to Get 3 Mini Stadiums and Gymnasiums

Uttarakhand News: सांसद अनिल बलूनी की गढ़वाल को बड़ी सौगात, मिलेंगे 3 नए मिनी स्टेडियम और जिम्नेजियम

गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया ने गढ़वाल क्षेत्र में तीन स्थानों पर मिनी स्टेडियम बनाने की मंजूरी दी है।

3 Mini Stadiums and Gymnasiums: Garhwal Lok Sabha to Get 3 Mini Stadiums and Gymnasiums
Image: Garhwal Lok Sabha to Get 3 Mini Stadiums and Gymnasiums (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अब गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के कॉलेजों में केंद्र सरकार की सहायता मिनी स्टेडियम के साथ जिम्नेजियम भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

Garhwal Lok Sabha to Get Three Mini Stadiums and Gymnasiums

सांसद अनिल बलूनी ने बीते शुक्रवार को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडविया से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव रखा। बलूनी ने कहा कि गढ़वाल के युवाओं में खेलों के प्रति गहरी रुचि है, लेकिन उन्हें उपयुक्त सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी है, जिससे तीन मिनी स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा।

गढ़वाल के युवाओं को नहीं लगानी पड़ेगी शहर की दौड़

साथ ही गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों में जिम्नेजियम खोलने की योजना पर भी काम चल रहा है। बलूनी ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन स्टेडियमों के बनने से गढ़वाल के युवाओं को देहरादून या अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये स्टेडियम स्थानीय स्तर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देंगे और युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा। इससे क्षेत्र के युवा उत्तराखंड और देश का नाम खेलों में गौरवान्वित कर सकेंगे।