उत्तराखंड देहरादूनUPCL Will Return Security Amount to 16 Lakh Electricity Consumers

Uttarakhand: 16 लाख लोगों को UPCL लौटाएगा सिक्योरिटी राशि, प्रीपेड मीटर रिचार्ज में कर सकते हैं इस्तेमाल

उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने का काम शुरू हो चुका है और इस बीच अब यूपीसीएल ने करीब 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि लौटने का फैसला लिया है।

Smart Prepaid Meter: UPCL Will Return Security Amount to 16 Lakh Electricity Consumers
Image: UPCL Will Return Security Amount to 16 Lakh Electricity Consumers (Source: Social Media)

देहरादून: पुराने मीटर के बंद होने पर हिसाब किया जाएगा और उपभोक्ता चाहें तो इस राशि को अपने बिल में समायोजित करवा सकते हैं। यदि वे चाहें तो यह राशि प्रीपेड मीटर के रिचार्ज के रूप में भी जमा कराई जा सकती है।

UPCL Will Return Security Amount to 16 Lakh Electricity Consumers

उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ ही उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश में 15 लाख 87 हजार उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे और हर उपभोक्ता की लगभग 2400 रुपये तक की जमा सिक्योरिटी राशि उन्हें लौटाई जाएगी। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के अनुसार उपभोक्ता चाहें तो यह राशि अपने बिल में समायोजित कर सकते हैं या इसे प्रीपेड मीटर के रिचार्ज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे वे बिना रिचार्ज किए भी बिजली उपयोग कर सकेंगे।

बिना शुल्क के लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर

यूपीसीएल ने स्पष्ट किया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा यह पूरी तरह निशुल्क सेवा है। अभी तक तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों और अधिकारियों के आवास पर प्रीपेड मीटर लगने का काम जारी है। जल्द ही मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और सरकारी कार्यालयों में भी इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, साथ ही आम उपभोक्ताओं के लिए भी प्रीपेड मीटर लगवाने की प्रक्रिया शुरू होगी।