उत्तराखंड रुद्रप्रयागAttempt to Rape BJP Woman Leader in Kedarnath Base Camp

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ बेस कैंप में भाजपा महिला नेता से रेप की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच

केदारनाथ बेस कैंप में एक महिला के साथ रेप की कोशिश का आरोप सामने आया है। पीड़िता बीजेपी नेता है तथा वहां अपनी दुकान चलाती हैं और बेस कैंप में टेंट में रहती हैं।

Women Empowerment: Attempt to Rape BJP Woman Leader in Kedarnath Base Camp
Image: Attempt to Rape BJP Woman Leader in Kedarnath Base Camp (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: पीड़िता ने आरोप लगाया गांव के व्यक्ति ने रात को टैंट में घुसकर जबरदस्ती का प्रयास किया, लेकिन महिला के विरोध और चिल्लाने के बाद वह मौके से फरार हो गया।

Attempt to Rape BJP Woman Leader in Kedarnath Base Camp

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 18 अक्टूबर को सोनप्रयाग थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, हालांकि यह घटना 13 अक्टूबर की रात की है। महिला ने बताया कि आरोपी उसे रिपोर्ट दर्ज न करने के लिए धमका रहा था, लेकिन दबाव के बावजूद वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपी राकेश चंद्र शुक्ला ने घटना की रात पीड़िता से फोन पर कहा कि वह अपने टेंट का दरवाजा खुला रखे, लेकिन महिला ने फोन बंद करके सोने का निर्णय लिया। रात में आरोपी जबरन उसके टेंट में घुस आया और महिला से हाथापाई की कोशिश की।

चीखने पर भागा आरोपी, मुकदमा दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया लेकिन उसकी चीखने-चिल्लाने पर वह भाग निकला। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि आरोपी से उसे और उसके परिवार को भविष्य में भी खतरा है। सोनप्रयाग थाने के प्रभारी देवेंद्र असवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 333 और 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है।