उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालLeopard attacked a farmer in Uttarakhand got killed

उत्तराखंड: किसान पर हमला कर गुलदार ने बुला दी अपनी मौत, हुआ ऐसा वार कि खुद मारा गया शिकारी

उत्तराखंड में खेत में काम कर रहे किसान पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, किसान ने ऐसा वार किया खुद शिकारी मारा गया

Leopard attacked a farmer: Leopard attacked a farmer in Uttarakhand got killed
Image: Leopard attacked a farmer in Uttarakhand got killed (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक रुकने का नाम ले रहा है। आए दिन गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब एक किसान पर गुलदार के हमले की घटना सामने आ रही है।

Leopard attacked a farmer in Uttarakhand, got killed

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमावर्ती इलाके कालागढ़ क्षेत्र के भिक्कावाला गांव में एक किसान अपने खेत में काम कर कर रहा था। इसी दौरान एक गुलदार ने आकर किसान पर जोरदार हमला कर दिया। घायल किसान ने खुद को बचाने के लिए उसके पास पड़े एक डंडे से गुलदार पर ऐसा वार किया कि गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई।

किसान पर हमला, गुलदार की मौत

जानकारी मिली है कि तेगवीर सिंह नेगी पुत्र शंकर अपने खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान अचानक खेत में गुलदार ने तेगवीर सिंह नेगी पर जोरदार हमला कर दिया। गुलदार के हमले से किसान बुरी तरह घायल हो गया। खुद को बचाने के लिए घायल तेगवीर ने पास में पड़े एक डंडे से गुलदार पर जोरदार प्रहार किया। डंडे के प्रहार से गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह क्षेत्र पहले भी वन्यजीवों के हमलों का शिकार हो चुका है।

इलाके में गश्त बढ़ाये वन विभाग

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और गुलदारों के हमलों से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।