उत्तराखंड देहरादून16 Lakhs Prepaid Electricity Meter to be installed in Uttarakhand

Uttarakhand: 16 लाख घरों लगेंगे प्रीपेड मीटर, ₹100 के रिचार्ज पर उपलब्ध होगी बिजली

उत्तराखंड में 16 लाख घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली का सही उपयोग करने में मदद करेगा। ये मीटर प्रीपेड मोबाइल सिम की तरह रिचार्ज किए जाएंगे।

Prepaid Electricity Meter: 16 Lakhs Prepaid Electricity Meter to be installed in Uttarakhand
Image: 16 Lakhs Prepaid Electricity Meter to be installed in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) द्वारा उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इन प्रीपेड मीटर के लगने से उपभोक्ताओं को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी। राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं। ये मीटर उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक साबित होंगे।

16 Lakhs Prepaid Electricity Meter to be installed in Uttarakhand

उत्तराखंड में लगभग 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है। उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली का सही उपयोग करने में मदद करेगा। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की इस प्रणाली को उपभोक्ताओं के अनुकूल बनाया गया है। उपभोक्ता अपने मोबाइल एप पर दैनिक, घंटे के हिसाब से और हर 15 मिनट में बिजली खर्च की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा उपभोक्ताओं को बिजली के उपयोग पर बेहतर नियंत्रण देगी और बिलिंग को अधिक पारदर्शी बनाएगी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की यह पहल एक नई शुरुआत है, जो ऊर्जा प्रबंधन को अधिक स्मार्ट और आसान बनाएगा।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड मीटर बहुत ही सुविधाजनक होगा। क्योंकि ये मीटर प्रीपेड मोबाइल सिम की तरह रिचार्ज किए जाएंगे। बिजली रिचार्ज करने के 15 मिनट के भीतर बिजली आपूर्ति फिर से चालू हो जाएगी। बिजली का रिचार्ज करने के लिए विभाग के कर्मचारी की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। प्रीपेड मीटर प्रणाली के तहत उपभोक्ता केवल उतनी ही बिजली के लिए भुगतान करेंगे जितनी बिजली का उपभोक्ताओं ने उपभोग किया है।

वीकेंड पर मिलेगा दो दिन का बिजली बोनस

वर्तमान समय में उपयोग होने वाले बिजली के मीटर का हर उपभोक्ता को एक निश्चित राशि का बिल जमा करना पड़ता है। लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ता केवल 100 रुपये के रिचार्ज से भी बिजली का उपयोग करने की सुविधा मिलेगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली कनेक्शन की स्वचालित प्रक्रिया के तहत बिजली का रिचार्ज समाप्त होनेपर एक निर्धारित समयावधि के बाद बिजली स्वतः बंद हो जाएगी, और रिचार्ज करने पर बिजली तुरंत चालू हो जाएगी। यदि किसी उपभोक्ता का रिचार्ज वीकेंड पर समाप्त होता है, तो शनिवार और रविवार को उनके बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे। उपभोक्ताओं को दो दिन का बिजली बोनस समय दिया जाएगा।