देहरादून: 15 वर्षीय योगिता वर्मा जो एक गरीब परिवार से आती हैं, उन्होंने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया इंटर साईं कैनोई स्प्रिंट चैंपियनशिप में जूनियर सैक्सन के चार अलग-अलग वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया।
Yogita Won 4 Gold & One Silver Medal in All India Inter SAI Canoe Sprint Championship
उत्तराखंड की बिटिया योगिता वर्मा ने देश के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड का नाम गर्व से रोशन किया है, जिससे पूरा वर्मा परिवार और क्षेत्रवासी फक्र महसूस कर रहे हैं। योगिता गणेश चौक के पास स्थित डांट वाली गली में रहने वाले सतीश और कृष्णा वर्मा की बेटी हैं, इन्होने लगभग एक वर्ष पूर्व साईं भोपाल में बतौर वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी अपना चयन कराया था। उनके पिता सतीश वर्मा वहां एक छोटी सी कपड़ा धुलाई और प्रेस की दुकान चलाते हैं। योगिता ने 2023 में उत्तराखंड की टीम के साथ भोपाल में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया जहां उन्होंने जूनियर वर्ग में दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीते थे।
चार अलग-अलग स्पर्धाओं में जीते 4 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल
हाल ही में 3 से 5 अक्टूबर तक केरला के अलेप्पी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर साईं कैनोई स्प्रिंट चैंपियनशिप में योगिता ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने जूनियर वर्ग के चार अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लिया, जिसमें 1000 मीटर, 500 मीटर, 500 मीटर द्वितीय और 200 मीटर में स्वर्ण पदक तथा 5 किलोमीटर में रजत पदक हासिल किया। योगिता ने रुड़की में पीयूष शर्मा के वाटर स्पोर्ट्स क्लब में कोच रामा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया है और वर्तमान में साईं में संजीव लाखर उनके कोच हैं। उनके बड़े भाई गोविंद (आर्मी) और हेमंत भी भोपाल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। योगिता की इस अद्वितीय उपलब्धि ने वर्मा परिवार और उनके क्षेत्र को गर्वित किया है।